नल जल योजना से घर घर पहुंचेगा जल; लोगो के साथ विश्वास घात कर मै राजनीती नहीं करता -श्रीकांत
नल जल योजना से घर घर पहुंचेगा जल; लोगो के साथ विश्वास घात कर मै राजनीती नहीं करता -श्रीकांत
मैहर भाजपा प्रत्यासी श्रीकांत चतुर्वेदी के आज मैहर विधानसभा के बदेरा सर्किल में भदनपुर, मझोली, सारंग, मौदहा, पचौहा, अमगार, रझौड़ी, बहिली, जुड़वानी, बरी, लटागाव, नौगवा, छेत्र में सघन जनसम्पर्क किया गया जहा भाजपा के पदाधिकारी स्थानीय कार्यकर्ता और स्थानी समाज सेवी जनता जनार्दन उपस्थित रही इस अवसर पर जगह जगह श्रीकांत चतुर्वेदी का स्वागत हुआ और लोगो विजय कराने कासंकल्प लिया इतना ही नहीं आज जनता से सवाद में श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा की आज जनता के हर विश्वास पर भाजपा सरकार खरी उत्तरी है और प्रदेश के विकास और गांव गांव तक अच्छी सड़के अच्छी शिक्षा और विकास के बड़े-बड़े काम हुए हैं इतना ही नहीं लोग गांव क्षेत्र में दूर दराज से पानी लाकर के पेयजल व्यवस्था किया जाता था अब सरकार की बहुत बड़ी योजना नल जल योजना के माध्यम से लोगों के घर-घर जल पहुंचने वाला है घर की बहू बेटियों को अब घरों से दूर जाकर के पेय जल लाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि समय-समय पर घरों के अंदर तक नल जल पहुंचने वाला है।
इस अवसर पर श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मैं हर वर्ग समाज को जोड़ने का काम करता हूं समाज सेवा मेरा लक्ष्य है लोग तो अपने स्वार्थ कद को बढ़ाने के लिए लोगों के विश्वास घात पहुंचाना धोखा देना उनकी राजनीति का हिस्सा है अपने स्वयं के यश वैभव को प्राप्त करने के लिए लोग किसी को भी धोखा दे सकते हैं ऐसी राजनीति करने वाले केवल धोखेबाज ही कहलाते हैं मैंने अपने जीवन काल की राजनीति यश वैभव पाने के लिए नहीं सामाजिक जीवन जीने वाला व्यक्ति हूं हर वर्ग समाज की राजनीति करता हूं और लोगों को सेवा मेरा प्रथम लक्ष्य है. देश के करोड़ों लोगों की आस्था और उनके संकल्प को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है आज पूरे देश का वैभव गौरव अयोध्या में बना मर्यदापुर्षोत्तम राम का मंदिर बनरहा है और भगवान अपने घर में 22जनवरी 2024को पहुचेगे और ये दिन पुरे देश का सबसे बड़ा गौरव का दिन होगा और इस दिवाली खुसियो की कमल के फूल की दिवाली होगी क्योकि कमल के फूल पर सवार होकर हर घर लाड़ली बहनो के खाते में भाजपा सरकार की सबसे बड़ी योजना का लाभ 64हजार महिलाओ के खाते में सीधा 7नवम्बर को पहुंचने वाला है 1250 रूपये और हर घर इससे खुसियो की दिवाली मनाई जाएगी !