वोटर लिस्ट शत-प्रतिशत शुद्व एवं त्रुटिरहित बने-प्रेक्षक श्री ई. रमेश कुमार

वोटर लिस्ट शत-प्रतिशत शुद्व एवं त्रुटिरहित बने-प्रेक्षक श्री ई. रमेश कुमार

10 से अधिक मतदाता वाले घरों को क्रॉस चेक कराए

मुरैना में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को जोड़ने में बेहतर काम हुआ

फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्य की प्रेक्षक ने की समीक्षा

मुरैना 14 सितम्बर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 जिले में चल रहा है। जिसके नाम प्राप्त करने के लिये अंतिम तिथि 11 सितम्बर निर्धारित थी। इस तिथि तक फार्म नंबर 6,7 एवं 8 प्राप्त कर पोर्टल पर बीएलओ के माध्यम से दर्ज किये जाने थे। जिसकी समीक्षा प्रेक्षक श्री ई. रमेश कुमार ने मुरैना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद, सबलगढ़ के रिटर्निंग ऑफीसर श्री वीरेन्द्र कटारे, जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री प्रदीप तोमर, सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री शुभम शर्मा, मुरैना के रिटर्निंग ऑफीसर श्री बीएस कुशवाह, दिमनी की रिटर्निंग ऑफीसर सुश्रीमेघा तिवारी और अम्बाह के रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5-5 बीएलओ उपस्थित थे।

प्रेक्षक श्री ई. रमेश कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट शत-प्रतिशत शुद्व एवं त्रुटिरहित बने। इसके लिये उन्होंने 10 से अधिक मतदाता वाले घरों में निवासरत बीएलओ के रजिस्टरों का अवलोकन किया। जो बीएलओ ने घर-घर पहुंचकर तैयार किये थे। इसके साथ ही उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के भौतिक सत्यापन का अवलोकन किया,जिसमें उन्होंने बीएलओ द्वारा संधारित किये गये रिकॉर्ड का परीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बीएलओ इस रिकॉर्ड को अंतिम समय तक संधारित करके रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन ज्यादा तो नहीं आ गए है, इसके लिए घर-घर सर्वे कराया जाए और सभी बीएलओ क्रॉस चेक कर ले। इसके साथ ही एआरओ भी फील्ड में जाकर चेक कर लं,े जिससे मतदाता सूची में शुद्धता बनी रहे।प्रेक्षक श्री ई.रमेश कुमार ने कहा की प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ ने घर-घर जाकर फार्म नंबर 6, 7 एवं 8 भरवाये है। मतदाता सूची में नाम हटाने के पूर्व समस्त दस्तावेज चेक कर लंे, मृत्यु वाले प्रकरण में आवेदन आने के बाद जांच किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए, कि मतदाता सूची शत-प्रतिशत शुद्व एवं त्रुटिरहित बनाई जाए। बीएलओ डोर-टू-डोर फाइनल सर्वे चेक कर ले, अभी जो आवेदन आए है, उनको भी क्रॉस चेक कर लें।

प्रेक्षक श्री ई. रमेश कुमार ने कहा कि मुरैना में 80वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के नाम जोड़ने में बेहतर काम हुआ है। इसमें एक बार फिर उनके घर जाकर साइन और क्रॉस चेक करा लिया जाए। डुप्लीकेट नाम कटवाने के लिए लिखित में आवेदन मिलने पर ही बीएलओ नाम हटा सकेंगे, इस काम में सावधानी बरती जाए। 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होने वाले युवा मतदाता के नए आवेदन पर कार्ड उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचन आयोग काम कर रहा है। उन्होंने बैठक में ऐसे बीएलओ से भी चर्चा की, जिनके मतदान केन्द्र अन्य राज्य की बॉर्डर सीमा से लगे हुये है। उन्होंने नये ईपिक कार्ड वितरण पर भी सावधानी बरतने की बात कही।

बैठक में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफीसर यह सुनिश्चित कर लें, कि मृतक व्यक्तियों के नाम सूची से हटाये गये होंगे, उन नामों में कई दिव्यांग एवं बुजुर्ग भी होंगे, जो सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन प्राप्त कर रहें होंगे। इस प्रकार की सूची रिटर्निंग ऑफीसर तैयार करें और संबंधित जनपद सीईओ को उपलब्ध करायें, ताकि वे नाम पेंशन की सूची से भी डिलीट कराये जायें। सभी आरओ यह सुनिश्चित करें कि फार्म नंबर 7 में पेंडेसी तो नहीं, अगर है, तो शीघ्र निपटायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button