केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता अभियान
भोपाल: 31 अक्टूबर 2023
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों से मतदान देने का निवेदन किया गया और उनको बताया गया कि मतदान देना भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रो. नीलाभ तिवारी ने किया, समन्वयक का कार्य परिसर के राष्ट्रीय सेवा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने किया एवं व्यवस्था नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार कछवाह, कैंपस ब्रांड एम्बेसडर अमित चौबे, चंद्रकांत चौबे, निर्जला कुमारी ने की।कार्यक्रम में सभी छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर परिसर निर्देशक प्रो.रामकांत पाण्डेय ने सभी छात्रों को शुभकामनाए दी ।