समस्त एआरओ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक स्थिति का अवलोकन करें – कलेक्टर
समस्त एआरओ मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर भौतिक स्थिति का अवलोकन करें - कलेक्टर
लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिले में 1705 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों का समस्त एआरओ नियमित भ्रमण करें, मतदान केन्द्र पर भौतिक सुविधायें उपलब्ध होनी चाहिये। जिनमें भवन, रैम्प, पानी, शौचालय, दो दरवाजे, छाया, विद्युत, मच्छर जाली खिड़की पर लगी होनी चाहिये। यह अवश्य देंखे। उन्होंने जहां तक भी कहा कि चैक लिस्ट के हिसाब से मतदान केन्द्र पर अवलोकन कर लें।
तीन दिवस के अंदर मतदान केन्द्र पर विधानसभा लिखा हुआ है तो उसे लोकसभा लिखे
कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों पर अभी भी वही चीज लिखी होगी, उसे शीघ्र जनपद सीईओ पंचायतों के माध्यम से मिटवाकर लोकसभा चुनाव 2024 लिखवायें।