Virat Kohli को केकेआर के खिलाफ ये बड़ी गलती करने की मिली सजा, 50 प्रतिशत का लगा जुर्माना
Virat Kohli को केकेआर के खिलाफ ये बड़ी गलती करने की मिली सजा, 50 प्रतिशत का लगा जुर्माना
आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में अंपायस से बहस करना भारी पड़ गया। विराट कोहली पर बीसीसीआई ने मैच के बाद जुर्माना ठोक दिया है। नो-बॉल को लेकर हुए विवाद के बाद कोहली अंपायस से भिड़ते हुए नजर आए थे और अब बीसीसीआई पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
ईडन गार्डन्स में केकेआर (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी (RCB) की टीम को 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की टीम के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Fined 50% Match Fees) का आउट होना विवादों का कारण बना. कोहली थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए नो-बॉल के विवाद के बाद गुस्से में नजर आए और वह अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। ये मामला यहीं शांत नहीं हुआ। बीसीसीआई ने अब विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत फाइन लगा दिया है।
Virat Kohli को अंपायस से बहस करना पड़ा भारी
दरअसल, केकेआर बनाम आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मैच में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विराट कोहली पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने एक स्टेटमेंट में कहा कि मिस्टर विराट कोहली, पर मैच फीस का 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर लगा है, जो उन्होंने केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में किया।
विराट कोहली ने बाद में अपनी गलती को स्वीकारा। बता दें कि विराट कोहली को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 (Level 1 Offence Under Article 2.8 of the IPL’s Code of Conduct) का दोषी पाया गया था।
आरसीबी की टीम की पारी के तीसरे ओवर में हर्षित राणा ने पहली गेंद हाई फुलटॉस फेंकी थी, जिसपर विराट कोहली ने बैट से गेंद को मारने का प्रयास किया था। शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और इस तरह ये हर्षित के हाथों में चले गई।
कोहली के विकेट को लेकर केकेआर ने तुरंत अपील की और कोहली का मानना था कि ये गेंद कमर से ऊपर है, इसलिए उन्होंने डीआरएस लिया। इसके बाद थर्ड अंपायर ने हॉक आई की मदद से देखा कि कोहली क्रीज से आगे थे, लेकिन गेंद डीप हो रही थी। ऐसे में उन्हें आउट दिया गया। कोहली इस फैसले के बाद अंपायर से भिड़ते हुए नजर आए।