सौरव गांगुली ने T20 World Cup 2024 को लेकर सेलेक्टर्स से की बड़ी मांग, बोले- रोहित और विराट से कराओ ओपन
सौरव गांगुली ने T20 World Cup 2024 को लेकर सेलेक्टर्स से की बड़ी मांग, बोले- रोहित और विराट से कराओ ओपन

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले सेलेक्टर्स से एक बड़ी मांग कर डाली है। जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया की ओपनिंग विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा करें। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है।
दरअसल, सौरव गांगुली ने एक मीडिया इवेंट में कहा कि भारत के लिए सबसे अहम बात है आप बिना डरे खेले। टी20I में कोई उम्र और युवाओं को खेलने के बारे में कोई सख्त नियम नहीं हैं। जेम्स एंडरसन भी टेस्ट खेलते हैं और टेस्ट में 30 ओवर गेंदबाजी करते हैं। एमएस धोनी अभी भी क्के मारते हैं और दोनों की उम्र 40 पार हैं। छक्का मारना जरूरी है। विराट कोहली 40 गेंदों में शतक लगाने की क्षमता रखते हैं।
यह टी20ई में निडर और स्वतंत्र रूप से खेलने के बारे में है. गांगुली ने आगे कहा कि ये मेरा ओपिनियन हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए। भारत को रोहित, विराट, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या की काफी जरूरत हैं। इन सभी प्लेयर्स में टैलेंट की कमी नहीं हैं और ये पावर हिटिंग सिक्स जड़ने में माहिर हैं। आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरज रहा है। विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। उन्होंने अभी तक 8 मैच खेलते हुए 379 रन बना लिए हैं। जबकि रोहित शर्मा भी मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। रोहित ने 8 मैच में 303 रन बना लिए हैं।