विक्रम व्यापार मेला : उज्जैन में इंवेस्टर्स समिट, विक्रमोत्सव एक मार्च से शुरू होगा; आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक , कार्यक्रम को भव्य बनाने पर हुई चर्चा
विक्रम व्यापार मेला : उज्जैन में इंवेस्टर्स समिट, विक्रमोत्सव एक मार्च से शुरू होगा; आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक , कार्यक्रम को भव्य बनाने पर हुई चर्चा

भोपाल । भगवान भूतभावन महाकाल की नगरी उज्जैन जिले में एक मार्च को विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट एवं विक्रमोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन हो भव्य स्वरूप प्रदान करने को लेकर एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख सचिव एमएसएमई पी.नरहरि ने समीक्षा तैयारियों की जानकारी ली।
विक्रमोत्सव, व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट में प्रस्तावित गतिविधियों की सूची बनाई जा रही है। इंवेस्टर्स समिट में आमंत्रित उद्योगपतियों और उनकी उदयोग इकाइयों की जानकारी अपडेट की जा रही है। इंवेस्टर्स का फोकस विशेषतौर पर उज्जैन होगा। आयोजन का एक पार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा। उज्जैन एवं मालवा की सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जायेगी। मालवा का फूड एवं अन्य विशेषताएं प्रमुखता से प्रदर्शित की जायेगी।
एमपीआईडीसी के एमड नवनीत कोठारी ने इंवेस्टर्स समिट के लिये चयनित स्थान बैठक की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। एक सेक्टर उज्जैन पर केन्द्रित होगा जहां इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटोमोबाइल का प्रमोशन किया जायेगा। अन्य सेक्टर में व्यावसायिक दुकानें, फूड जोन होगा।
यह भी रहेगी व्यवस्था – वाणिज्यिक कर विभाग को इलेक्ट्रॉनिक एवं घरेलु उपकरणों के विक्रय पर एसजीएसटी में छूट सम्बन्धी प्रावधान का परीक्षण करने के निर्देश दिये गये। पर्यटन विभाग से समन्वय कर महाकाल दर्शन एवं होटलों में रियायती दर स्टे उपलब्ध कराया जायेगा।
मेले में विक्रय होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव मंत्री परिषद के समक्ष रखा जायेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आयोजन स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था एवं चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायेगा।
यह रहे मौजूद – पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, आयुक्त नगर निगम आशीष पाठक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।