राजगढ़ जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात ASI से मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

राजगढ़। राजगढ़ जिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। चाहे मामला अस्पताल से प्रसूताओं को रेफर करने का हो, साफ सफाई का हो या अन्य अनियमितताओं का, लेकिन इस बार जिला अस्पताल एक अलग ही मामले को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें चार युवकों के द्वारा जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक ASI के साथ मारपीट कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार की रात 8 से 9 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि राजगढ़ के ही 4 युवक जिला अस्पताल में आए और ड्यूटी डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे, जिन्हें रोकने पर वे ड्यूटी पर ही तैनात ASI से ही झूमझटकी और मारपीट करने लगे। जिसका CCTV फुटेज बुधवार को सामने आया है। वहीं पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

उक्त मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि राजगढ़ नगर में निवास करने वाले संजीव त्रिपाठी, हरीश गिरी, अश्विन सोनी और दीपेंद्र राठौर डॉक्टर से बहस कर रहे थे। इसी बात से मना करने पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ASI के साथ मारपीट की जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है, जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button