वाहन स्वामी अपने वाहनों पर एच.एस.आर.पी. प्लेट लगवायें – आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार; आरटीओ ने संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान 36 वाहनों से 41 हजार रूपये का किया जुर्माना
वाहन स्वामी अपने वाहनों पर एच.एस.आर.पी. प्लेट लगवायें - आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार; आरटीओ ने संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान 36 वाहनों से 41 हजार रूपये का किया जुर्माना
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने मंगलवार को संयुक्त वाहन चैकिंग के दौरान 36 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 41 हजार रूपये जुर्माना किया है। श्रीमती अर्चना परिहार ने एच.एस.आर.पी. प्लेट लगवाने को लेकर वाहन स्वामियों से अपील की है। कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक सूबेदार श्री गजेंद्र सिंह परिहार, परिवहन चैक पोस्ट से टीएसआई श्री शंकर पचौरी, श्री जितेंद्र मौजूद थे।
जिले में संचलित यात्री बसों, स्कूल बसों की सघन जांच के लिये विभिन्न स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। चैकिंग के दौरान विशेष रूप से जिन वाहनों पर एचएसआरपी नहीं पाई गई, उन पर चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही वाहन स्वामियों से अपील की गई कि अपने वाहनों पर अनिवार्य रूप से एचएसआरपी लगवाना सुनिश्चित करें।
चैकिंग पॉइंट जौरा और मुरैना थाना के अंर्तगत लगाया गया। जहां 89 वाहनों को चैक किया गया, जिसमें यात्री बसों, स्कूल बस, ऑटो अन्य माल यानों के परमिट, फिटनेस, बीमा, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा बॉक्स चेक किए। मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में जांच की गई। जांच में कमी पाए जाने पर 36 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 41 हजार रूपये का जुर्माना किया।
एक ऑटो बीना दस्तावेज के पाया गया, जिसे जब्त कर थाना यातायात में रखवाया गया है। जिसके निराकरण से 17 हजार रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति की संभावना है। वाहनों में बैठे हुए यात्रियों से चर्चा कर ड्राइवर, कंडक्टर द्वारा लिए गए किराए की जानकारी ली गई। इस दौरान यात्रियों द्वारा अधिक किराए की शिकायत किए जाने पर 1 यात्री बस का चालान किया गया।