मप्र की अगली सीएस हो सकती हैं वीरा राणा

आज या कल हो सकता है फैसला
भोपाल। प्रदेश के अगले सीएस की खोज लगता है पूरा हो गया है। आंतरिक रूप से सभी मामले ठीक हो गये हैं।यदि सब कुछ ठीक रहा तो मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव पद पर वीरा राणा की नियुक्ति हो सकती है। मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है। उन्हें एक्सटेंशन दिए जाने पर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है।
वरिष्‍ठता के आधार पर होगा फैसला –
प्रदेश में चूंकि चुनाव आचार संहिता लागू है, इसलिए आयोग का फैसला ही मान्य होगा। आयोग की ओर से संकेत मिले हैं कि नई सरकार बनने तक वरिष्ठता के आधार पर सीनियर अफसर को इसका चार्ज मिल सकता है। ऐसा हुआ तो पूरी संभावना है कि अगली सीएस वीरा राणा ही बनेगी।
वीरा राणा को प्रभार मिला तो वे मप्र की दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी। बता दें कि पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच रही हैं। वे 22 सितंबर 1991 से 1 जनवरी 1993 तक मुख्य सचिव रहीं।
प्रदेश में अभी सबमें हैं सीनियर
बता दें कि वीरा राणा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं। राणा का रिटायरमेंट मार्च 2024 में है।
ये अधिकारी भी पद के दावेदार
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को 30 नवंबर 2022 को रिटायर होना था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले 29 नवंबर की रात उन्हें 6 महीने के लिए 30 मई 2023 तक एक्सटेंशन दे दिया गया। जब 30 मई करीब आई तो मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय करीब था। ऐसे में इकबाल सिंह बैंस को दोबारा 6 महीने के लिए नवंबर 2023 तक विस्तार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button