मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के संबंध में वीसी आयोजित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के संबंध में वीसी आयोजित

मुरैना 21 जनवरी 2024/मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में सभी जिलो के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसीएस गृह डॉ राजेश राजौरा, डीजीपी श्री सुधीर सक्सैना भी उपस्थित थे।

वीसी के दौरान निर्देश दिये गये कि 21 से 26 जनवरी तक कानून व्यवस्था को लेकर सभी उपाय सुनिश्चित किये जायें, जिले की सीमाओं पर एहतियात के तौर पर सर्चिग की जायें। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चॉक-चौबंद रखी जायें।

प्रमुख मंदिरों पर जहां कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हेना है, वहां सुरक्षा के इंतजाम किये जायें। लोगों की संख्या को देखते हुए सभी उपाय सुनिश्चित किये जायें, मंदिर परिसर में आने-जाने के मार्ग आदि का अवलोकन कर लिया जायें। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सावधानी बरती जायें। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायें।

इसके अलावा निर्देश दिये गये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलो में होने वाले मुख्य समारोह एवं अन्य आयोजनो का गरिमामयी आयोजन सुनिश्चित किया जायें। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष मुरैना में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button