यूपीएससी या आईआईटी जेईई, कौन सा है सबसे टफ एग्जाम?
यूपीएससी या आईआईटी जेईई, कौन सा है सबसे टफ एग्जाम?
नई दिल्ली। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने देश की सबसे कठिन परीक्षा को लेकर एक पोस्ट की, जिसके बाद यूजर्स में ‘UPSC Vs IIT JEE’ को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बहस में IPS और पूर्व IAS ऑफिसर भी शामिल हैं। दरअसल, बात जब देश की सबसे कठिन परीक्षा की होती है तो IIT JEE और UPSC CSE नाम सबसे पहले आता है।
देश सहित दुनियाभर में इन दोनों को काफी मुश्किल माना जाता है, लेकिन दोनों में से ज्यादा कठिन परीक्षा कौन सी है…? हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इसी को लेकर एक ट्वीव किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ‘UPSC Vs IIT JEE’ की बहस शुरू हो गई। दोनों में से कौन सी परीक्षा ज्यादा टफ है, लोग इसको लेकर अपना-अपना नजरिया शेयर कर रहे हैं।
इस बहस में आईएएस, आईपीएस ऑफिसर की शामिल हो चुके हैं। The World Ranking ने अक्तूबर में दुनिया की सबसे कठिन 10 परीक्षाओं की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT JEE) दूसरे और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा तीसरे नंबर है। आनंद महिंद्रा ने जब यह रैंकिंग अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की तो लोगों में आईआईटी जेईई और यूपीएससी को लेकर बहस शुरू हो गई कि कौन सी परीक्षा ज्यादा कठिन है।
Top Toughest Exams in the World
1. 🇨🇳 China → Gaokao Exam
2. 🇮🇳 India → IIT JEE Exam
3. 🇮🇳 India → UPSC Exam
4. 🏴 England → Mensa
5. 🇺🇸🇨🇦 US/Canada → GRE
6. 🇺🇸🇨🇦 US/Canada → CFA
7. 🇺🇸 US → CCIE
8. 🇮🇳 India → GATE
9. 🇺🇸 US → USMLE
10. 🇺🇸…
आनंद मंहिद्रा ने दी रैंकिंग बदलने की सलाह
दरअसल, इस पूरे मामले के तार IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की संघर्ष की कहानी से प्रेरित फिल्म ’12th Fail’ से जुड़े हैं। फिल्म ने काफी लोग प्रभावित किया, जिसमें अब आनंद महिंद्रा का नाम भी जुड़ चुका है। आनंद महिंद्रा ने ’12th Fail’ फिल्म देखने के बाद ही ‘Top Toughest Exams in the World’ की रैंकिंग शेयर की और अपना अनुभव साझा किया।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ’12th Fail देखने के बाद मैंने आसपास चेक किया और हमारी प्रवेश परीक्षाओं की कठिनाई के बारे में कई युवाओं से बात की। उनमें से एक आईआईटी से ग्रेजुएट था जो एक बिजनेस स्टार्टअप से जुड़ा है, लेकिन उसने यूपीएससी परीक्षा भी दी है। आनंद महिंद्रा ने जोर देकर कहा कि आईआईटी जेईई से कहीं अधिक कठिन UPSC है। उन्होने आगे कहा, मुझे आश्चर्य है कि अगर यह एक आम धारणा है, तो इस स्थिति में इस रैंकिंग को बदलने की जरूरत है!