UPSC Notification 2024: यूपीएससी ने IES/ISS और CMS परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन 30 अप्रैल तक

UPSC Notification 2024: यूपीएससी ने IES/ISS और CMS परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन 30 अप्रैल तक

संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2024 और सम्मिलित चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना (UPSC Notification 2024) 10 अप्रैल को जारी कर दी है अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

यूपीएससी ने आइईएस/आइएसएस परीक्षा तथा सीएमएस परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2024 और सम्मिलित चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना (UPSC Notification 2024) जारी कर दी है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए अधिसूचना आयोग द्वारा 10 अप्रैल को जारी की गई। इसके साथ ही इनमें सम्मिलित होने के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगी।

जो उम्मीदवार UPSC द्वारा इस साल आयोजित की जाने वाली IES/ISS परीक्षा या CMS परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अधिसूचना (UPSC Notification 2024) डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले एकबारगी पंजीकरण (OTR) करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

UPSC के अनुसार भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वही सम्मिलित चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री प्राप्त की हो या इस फाइनल परीक्षा दी हो या देने जा रहे हों। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दोनों ही परीक्षाओं के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए सम्बन्धित परीक्षा अधिसूचना (UPSC Notification 2024) देखें।

Back to top button