मोदी विरोधी इंडियादल की आगामी बैठक भोपाल में संभव
मोदी विरोधी इंडियादल की आगामी बैठक भोपाल में संभव
दिल्ली भी संभावित सूची में , तारीखों की घोष्णा बाद में होगी
भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के मकसद से तैयार किया गया इंडिया दल की आगामी बैठक भोपाल में हो सकती है। दल के रण्नीतिकारों का मानना है कि मप्र चुकि चुनावी दौर से गुजर रहा है ऐसे में यहां बैठक करने से पूरे देश मे संदेश भी जाएगा और चुनावी लाभ भी मिल सकता है। यही सोचकर मप्र में आगामी बैठक किए जाने की योजना है। माना जा रहा है कि विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली के बाद यह बैठक होनी है।ऐसे मे यह देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया की इस बैठक का लाभ कितना मिल पायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी यह बताती है कि अगली बैठक आयोजित करने के विकल्प पर मुंबई में विपक्षी दलों की हाल ही में हुई बैठक में चर्चा की गई थी। इसमें भोपाल में बैठक करने पर सहमति थी, लेकिन कोई तारीख तय नहीं की गई थी। साथ ही इसके तौर-तरीकों पर काम नहीं किया गया था।
विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक के लिए विपक्षी नेताओं ने दिल्ली को भी एक विकल्प रखा है। हालांकि, तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई।यह बताना जरूरी होगा कि किइसके पहले पटना, बेंगलुरु और मुंबई में तीन बैठकें हो चुकी हैं।गौर करने वाली बात यह है कि सब कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक इस संयुक्त दल में एक लोगो फाइनल नहीं हो सका।