बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन का प्रयोग न हो – कलेक्टर; कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन का प्रयोग न हो - कलेक्टर; कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल की परीक्षायें 5 फरवरी, सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। मुरैना जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिये 74 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा प्रारंभ होते ही कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सोमवार को बानमौर क्षेत्र के दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधन का प्रयोग नहीं होना चाहिये, बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल, अनुचित साधन का प्रयोग होने की जानकारी प्राप्त होगी तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष को बक्खा नहीं जायेगा।

उन्होंने भ्रमण के समय केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षायें माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशों पर ही सम्पन्न होगी। बोर्ड परीक्षा के कार्य में कहीं भी कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल बानमौर और शासकीय माध्यमिक विद्यालय नूरावाद पहुंचकर परीक्षा केन्द्र का अवलोकन किया।

उन्होंने कई परीक्षा केन्द्रों पर पेपर खुलने से पहले ही वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। भ्रमण के समय जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक मौजूद थे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में कलेक्टर द्वारा गठित किये गये उड़नदस्ते भी परीक्षा केन्द्रों पर देखे गये।

Back to top button