प्रधानमंत्री जन-मन मिशन के अंतर्गत 20 फरवरी तक प्रत्येक हितग्राही मूलक योजना में सहरिया जनों को करें लाभान्वित

प्रधानमंत्री जन-मन मिशन के अंतर्गत 20 फरवरी तक प्रत्येक हितग्राही मूलक योजना में सहरिया जनों को करें लाभान्वित

ऐसे समस्त विभाग जो हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित करते हैं, संचालित सभी योजनाओं में जिले की शत-प्रतिशत सहरिया आबादी तक योजनाओं का लाभ 20 फरवरी 2024 तक पहुंचाकर सहरिया बसाहटों को सैचुरेट करें। अब से प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक तौर पर प्रधानमंत्री जन-मन योजना की समीक्षा की जाएगी।

विभाग प्रमुख अपना कैंप सहरिया बसाहट में लगाने के लिए तैयारी करें और कैंप में किन योजनाओं में कितने लोगों को लाभान्वित करना है, इसका लक्ष्य भी पूर्व से निर्धारित कर लें। आगामी सप्ताह में ब्लॉक कैलारस में समस्त सहरिया बसाहटों में पदस्थ ग्राम स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय अमले की बैठक एक साथ आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रधानमंत्री जन-मन मिशन के अंतर्गत सहरिया हितग्राहियों को प्रदाय सेवा, योजना की समीक्षा की जाएगी।

जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवासी, जाति, समग्र आईडी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम विश्वकर्मा, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएम डायलसिस प्रोग्राम, सिकल सैल मिशन, नेशनल ट्यूबरक्लोसिस इरेडिकेशन प्रोग्राम, वनाधिकार पट्टा, पीएम आवास, प्रत्येक सहरिया बसाहट तक पक्की सड़क, मेडीकल मोबाइल यूनिट, हॉस्टल संचालन, प्रत्येक सहरिया बसाहट, घर तक बिजली की व्यवस्था एवं सोलर एनर्जी की व्यवस्था, प्रत्येक सहरिया बसाहट, घर तक नल के माध्यम से पानी की व्यवस्था, आंगनवाड़ी सेंटर की व्यवस्था, वन धन विकास केंद्र, मल्टीपरपज सेंटर की व्यवस्था, मोबाइल टॉवर की व्यवस्था, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण की व्यवस्था इन सभी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत सहरिया बसाहट, व्यक्ति तक व्यक्तिगत एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

इसके लिये समस्त सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के अमले को लगाकर माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करके जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें एवं प्रति दिवस कृत कार्यवाही की रिपोर्ट जनजातीय कार्य विभाग में जमा करेंगे। विभागीय अधिकारियों प्रति दिवस प्रत्येक सहरिया बसाहट में कैंप लगाकर अपने विभाग की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सहरिया आदिवासियों तक पहुंचाएंगे।

कैम्प लगाने से पूर्व विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि लक्षित हितग्राही नियत दिवस पर समय से कैंप में आ जाएं। प्रत्येक कैंप के बाद फॉलो अप कैंप भी लगाया जाए, जिससे सभी लोग शत-प्रतिशत कवर हो सकें। सचिव व सहायक सचिव अनिवार्यतः प्रत्येक कैंप में उपस्थित रहेंगे और यदि वे कैंप में उपस्थित नहीं रहते हैं तो सम्बन्धित पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी विभाग प्रमुख अपनी योजनाओं के जिले की प्रत्येक सहरिया बसाहट में सेचुरेशन के लिए उत्तरदायी होंगे।

Back to top button