उज्जैन – भाजपा से जुडे व्यवसायी की परिवार सहित हत्या का मामला; गल्ला व्यापारी थे और गांव से सबसे धनपति और व्यवहार कुशल थे
उज्जैन – भाजपा से जुडे व्यवसायी की परिवार सहित हत्या का मामला; गल्ला व्यापारी थे और गांव से सबसे धनपति और व्यवहार कुशल थे
भोपाल। महाकाल की नगरी अभी दो दिन पहले ही चर्चाओं में आयी थी । अभी मूर्ति मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ कि अचानक भाजपा से जुडे एक व्यवसायी की परिवार सहित हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्वसायी गांव में सबसे अधिक धनपति तो थे ही व्यवहार कुशल भी थे।
हत्या की पूरी तरह आशंका बताई जा रही है, पुलिस मौके पर है । पति पत्नि दोनों के शव मकान में मिले। मिली जानकारी के अनुसार घटना देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव की है। शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। लूटपाट के बाद हत्या की आशंका है। दोनों दो दिन पहले ही पंजाब से लौटे थे।
भाजपा नेता रामनिवास कुमावत गांव के मकान में पत्नी के साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा देवास में रहता है। वे रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। आज बाहर नहीं निकले तो गांव में ही रहने वाले उनके साले ने घर जाकर देखा। अंदर कमरे में रामनिवास और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत के शव पड़े थे। उन्होंने ही स्थानीय पुलिस को सुबह 6 बजे सूचना दी।
हमलावरों ने सीसीटीवी तोड दिया
जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि एफएसएल टीम ने जांच की है। रात में किसका मूवमेंट रहा, घटना की वजह क्या है, इसकी जांच विस्तार से की जा रही है। गन शॉट इंजरी नहीं मिली है। चाकू या किसी दूसरे धारदार हथियार से हत्या होने की आशंका है।घर में सामान अस्त-व्यस्त मिला है। पुलिस ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी डैमेज हालत में मिले हैं।