शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौन धारण
शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौन धारण

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे सारे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन धारण रखा जायेगा। जहां कहीं संभव हो, दो मिनिट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिये।