’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में अधिकारियों का दिया प्रशिक्षण
मुरैना 13 दिसम्बर 2023/केन्द्र व राज्य सरकार की पहल पर ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ गांव और शहरी क्षेत्रों में निकाली जा रही है। इसके लिये जिले स्तर से रूट प्लान तैयार कर लिये गये है। रूट प्लान में जिले की 478 पंचायतों एवं नगरीय निकाय को शामिल किया गया है। मुरैना जिले के लिये 6 विधानसभाओं क्षेत्रों में 7 वेन प्राप्त हुई है। जिनमें 4 वेन ग्रामीण क्षेत्रों के लिये और 3 वेन शहरी क्षेत्रों के लिये रहेंगी। जिन गांव, शहर में यह वेन पहुंचेगी, वहां पर संबंधित अधिकारियों द्वारा स्वागत एवं प्लानिंग करके जो लोग योजना के लाभ से वचिंत है, उन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। जो लोग लाभ प्राप्त कर चुके है, उनकी मेरी कहानी-मेरी जुबानी वीडियो हर कार्यक्रम में तैयार की जायेगी, जिसे कार्यक्रम के नोडल को उपलब्ध कराया जायेगा। उस वीडियो, फोटो एवं अन्य लाभान्वित हितग्राहियों की प्रतिदिन की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराई जायेगी। ग्रामीण स्तर के प्रोग्रोम मेरी कहानी-मेरी जुबानी वीडियो पोर्टल पर खण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा अपलोड करनी होगी। इस कार्य में जागरूक होकर पोर्टल पर जानकारी अपलोड करानी चाहिये। यह बात डीआईओ एनआईसी श्री सुनील त्यागी ने प्रशिक्षण के समय अधिकारियों से कही। यह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय, जनपद स्तरीय अधिकारी और समस्त जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं ई-गर्वेनेंस मैनेजर श्री मनीष शर्मा मौजूद थे।