परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अस्थाई साधनों के मांग के संबंध में दिया प्रशिक्षण

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अस्थाई साधनों के मांग के संबंध में दिया प्रशिक्षण

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशानसार बुधवार को जिला स्तर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्थायी साधनों के प्रबंधन एवं मांग संम्बन्धी एफपीएलमिस पोर्टल का प्रशिक्षण कार्यालय के मीटिंग हॉल में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि जिले में विकासखण्ड स्तर, प्राथमिक केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर नियमित रूप से परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की ऑनलाईन मांग एफपीएलमिस पोर्टल के आधार पर पूर्ति कर योग्य दम्पत्तियों को सरलता से उपलब्ध हो सकें।

जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सुशील कारकुर ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र पर परिवार कल्याण के अस्थाई साधन पहुंचाये जाते है, जो मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से योग्य दम्पत्तियों को निःशुल्क वितरित किये जाते है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थाई साधनों के लिए पुरुष व महिला नसबंदी शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य संस्थाओं पर नियमित रूप से किया जा रहा है।

लेकिन परिवार कल्याण के लॉजिस्टक मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम के साफ्टवेयर पर भी ऑनलाईन एण्ट्री किया जाना सुनिश्चत करें। इस अवसर पर जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ. महेन्द्र यादव, जिला सीपीएचसी कंसल्टेट श्री चेतन शर्मा, सभी विकासखण्ड से सेक्टर मेडीकल ऑफीसर, बी.ई.ई. फार्मासिस्ट एवं मीडिया ऑफीसर श्रीमती बसंती बाजीरिया उपस्थित थीं।

Back to top button