बंगाल में ट्रेन हादसा, कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी
बंगाल में ट्रेन हादसा, कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी
बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंघा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास निजबाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी तभी मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पांच के मारे जाने और कई लोगों घायल हुए है अब ट्रेन हादसे की वजह भी सामने आ गई है।
एनएफआर के कटिहार डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की प्रारंभिक खबर है कंचनजंघा एक्सप्रेस की पीछे की तीन बोगियों को नुकसान पहुंचा है 15 एम्बुलेंस और रेलवे की टीम पहुंची हैं अब हादसे की वजह सामने आई है।
अधिकारी के अनुसार मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। कंचनजंगा कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं हादसे के बाद एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है।
मंत्री भी वॉर रूम में हैं जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा बचाव कार्य में समन्वय के लिए दिल्ली में एक वॉर रूम स्थापित किया गया है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि आपदा प्रतिक्रिया दल और चिकित्सा सहायता घटनास्थल पर भेज दी गई है।