आज भारतीय जनता पार्टी हुज़ूर विधानसभा के प्रत्याशी माननीय “श्री रामेश्वर शर्मा जी” ने कोलार के सर्वधर्म ए सेक्टर से सुबह से लेकर बांसखेडी जोड़ तक सघन जनसंपर्क किया

आज भारतीय जनता पार्टी हुज़ूर विधानसभा के प्रत्याशी माननीय "श्री रामेश्वर शर्मा जी" ने कोलार के सर्वधर्म ए सेक्टर से सुबह से लेकर बांसखेडी जोड़ तक सघन जनसंपर्क किया

इसी क्रम में अमरनाथ कालोनी और आसपास की सभी कालोनियों में जनसम्पर्क करते हुए बडी संख्या में जनमानस का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान सभी रहवासी कालोनियों के सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं ने भाग लेकर हूजुर विधानसभा के चुनाव प्रचार में बड़ी जीत की ओर इशारा कर दिया है। आज अमरनाथ कालोनी चौराहे पर भी मातारानी की झांकी के समीप विशाल जूलुस के साथ जनमानस ने जय माता दी और जय जय श्री राम के नारों का उदघोष करते हुए पुष्पवर्षा कर रामेश्वर शर्मा जी को पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने महिला दल के साथ शाल-श्रीफल भेंटकर विजयीभव का आशीष प्रदान किया।

डा. आर. के. श्रीवास्तव मास्टर साहब एवं हरेंद्र सिंह जेलर साहब ने बड़े वोटों की जीत का आशीर्वाद दिया
जनसम्पर्क अभियान में कोलार की विशाल जनमानस सहित रहवासी समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, महामंत्री गुड्डू भदौरिया, वार्ड ८० से ८३ तक के पार्षदगण रविन्द्र यति, श्रीमती सुनीता गुड्डू भदौरिया, श्रीमती ज्योति मिश्रा, श्रीमती बबीता ढोंगरे सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, शक्तिकेन्द्र के सदस्य और बूथ समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button