मतदाता सूची त्रुटि रहित बने, इसके लिये जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी प्राथमिकता से सहयोग करें – रोल प्रेक्षक श्री सिबी. चक्रवर्ती एम

मतदाता सूची त्रुटि रहित बने, इसके लिये जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी प्राथमिकता से सहयोग करें - रोल प्रेक्षक श्री सिबी. चक्रवर्ती एम

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदाता सूची शुद्ध, त्रुटि रहित बने, इसके लिये जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी पारदर्शिता का विशेष ध्यान देकर सहयोग करें। यह बात मध्यप्रदेश शासन औद्यौगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा सचिव मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) तथा रोल प्रेक्षक श्री सीबी. चक्रवर्ती एम. ने बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में कही। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद, समस्त आरओ, एआरओ एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रोल प्रेक्षक श्री सीबी. चक्रवर्ती एम. ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्य के लिये दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी को किया जायेगा। नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जांचना एवं अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा डाटावेस का अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करना 6 फरवरी को होगा।

निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को होगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की मतदाता सूची बनाने में मेहती भूमिका रहती है। इसके लिये सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सामंज्सय के साथ कार्य कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाये। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन बीएलओ के साथ बीएलए की बैठक करलें, ताकि कोई मतदाता गलती से सूची में दर्ज, ऐसा न हो कि उसका अन्य मतदाता सूची में नाम दर्ज हो।

रोल प्रेक्षक श्री सीबी. चक्रवर्ती एम. ने आरओ, एआरओ से कहा कि सेंसिटिव मतदान केन्द्रों पर भी ध्यान दें। कई मतदाता मतदाताओं के नाम इस क्षेत्र से उस क्षेत्र में न जुड़ जाये। उन्होंने पिछले विधानसभा के दौरान पिंक बूथ, बीएलओ, इपिक कार्ड, पीडब्ल्यूडी वोटर आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ सभी जिले के निवासी होने चाहिये।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बैठक में बताया कि जिले में 1705 मतदान केन्द्र है। आज की स्थिति में जिले में 14 लाख 81 हजार 506 मतदाता है, जिनमें 7 लाख 98 हजार 607 पुरूष, 6 लाख 82 हजार 878 महिला और 21 अन्य मतदाता है। इपिक रेश्यो 60.91 प्रतिशत है। जेण्डर रेश्यो 855 है।

कलेक्टर 18 से 19 वर्ष, 20 से 29 वर्ष, 30 से 39 वर्ष, 40 से 49 वर्ष, 50 से 59 वर्ष, 60 से 69 वर्ष, 70 से 79 वर्ष, 80 से 89 वर्ष, 90 से 99 वर्ष, 100 से 109, 110 से 119 आयु के मतदाताओं की भी जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 14 हजार 890 पीडब्ल्यूडी वोटर है, जिनमें 9 हजार 980 पुरूष, 4 हजार 902 महिला वोटर है।

Back to top button