प्लास्टिक की थैली से होने वाले प्रदुषण से बचने के लिये 125 कपड़ों की थैली का किया वितरण

ग्वालियर 26 अक्टूबर। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र ग्वालियर ने दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को 125 कपड़े की थैली (मेरी सहेली) का वितरण सनातन धर्म मंदिर स्थित सब्जी मंडी मे किया गया। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र ग्वालियर के चेयरमेन सुदर्शन जैन ने बताया कि प्लास्टिक की थैली का पूरे विश्व भर में भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है, जिससे की भारी मात्रा में कचरे की उत्पत्ति होती है। यह कचरा पृथ्वी पर हजारो वर्षो तक बना रहता रहता और इससे भूमि, जल और वायु प्रदूषण उत्पन्न होता है। इस तरह से यह कई तरह की गंभीर बीमारियों और पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनता है, और उन्होंने लोगों को प्लास्टिक की थैली का उपयोग ना करने की सलाह दी और उन्होने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस कार्य को आगे बढ़ाते रहें एवं ग्वालियर को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र ग्वालियर के चेयरमैन श्री सुदर्शन कुमार जैन, राकेश शिवहरे, भगवान दास गुप्ता, अजय जैन व हर्शद जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button