मोगा से लुधियाना जा रही प्राइवेट बस का टायर झुग्गियों में घुसा, तीन लोग घायल

जगरांव में सोमवार की सुबह मोगा से लुधियाना आ रही प्राइवेट कंपनी की बस का पिछले टायर के अचानक नट बोल्ट खुल गए और एक टायर बस से अलग होकर सड़क किनारे बनी झुग्गी में जा घुसा। टायर की स्पीड इतनी थी कि झुग्गी को तोड़ कर सीधे एक व्यक्ति के जा टकराया जिससे झुग्गी में रहने वाले एक बच्चे समेत तीन लोग घायल गए जिनको सरकारी अस्पताल में भेजा गया। घायलों में जोगी सदा, सोवर व इंदर कुमार के नाम शामिल हैं।  

वहीं बस का दूसरा टायर बस में ही फंस गया जिससे बड़ा हादसा होने बच गया। इस दौरान सवारियों में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह प्राइवेट कंपनी की बस मोगा से लुधियाना की और जा रही थी। जैसे ही बस गुरुद्वारा नानकसर के नजदीक पहुंची तो बस के पिछले दो टायरों के नट बोल्ट खुल गए। इससे पहले बस चालक को कुछ पता चलता उससे पहले ही बस का एक टायर निकल कर झुग्गियों में जा घुसा जिससे तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक चालू करवाया। बस में सवार 40 के करीब सवारियों को दूसरी बस चालको से सहायता लेकर भेजा गया। 
 

Back to top button