रोहित शर्मा के मन में इस गेंदबाज ने भरा खौफ,वीडियो देखकर करते थे तैयारी
रोहित शर्मा के मन में इस गेंदबाज ने भरा खौफ,वीडियो देखकर करते थे तैयारी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वो किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा खौफ खाते थे। भारतीय कप्तान ने बताया कि इस गेंदबाज का सामना करने के लिए वो उनकी गेंदबाजी का 100 बार वीडियो देखते थे. रोहित शर्मा ने इस गेंदबाज को महान क्रिकेटर करार दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि इस गेंदबाज के सामने ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए. मगर अपने मुकाबले का लुत्फ उठाया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से अच्छे से अच्छे गेंदबाज खौफ खाते रहे हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने बताया कि उनके मन में सबसे ज्यादा डर किस गेंदबाज ने भरा।
रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें बुरे सपने तो नहीं आते थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सामना करने में दिक्कत होती थी क्योंकि वो कड़े प्रतिस्पर्धी रहे हैं रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि उन्हें जब इस तेज गेंदबाज के खिलाफ बैटिंग के लिए जाना होता था, तो वो उससे पहले गेंदबाज के करीब 100 वीडियो देखते थे और अपनी तैयारी करते थे।
रोहित शर्मा ने दुबई आई 103.8 से बातचीत में कहा, ”बुरे सपने तो नहीं, लेकिन उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने जाने से पहले मैं उनके 100 वीडियो देखता था वो डेल स्टेन थे. क्रिकेट के महान खिलाड़ी। उन्होंने अपने करियर में जो हासिल किया, वो बेहतरीन है मैंने कई बार उनका सामना किया है वो बहुत तेज गेंदें फेंकते थे। वो उस गति में गेंद को स्विंग कराते थे, जो कि आसान नहीं था।
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ”डेल स्टेन कड़े प्रतिस्पर्धी थे। वो मैदान पर जाकर सबकुछ करना चाहते थे। वो प्रत्येक मैच जीतना चाहते थे। हर सेशन में जीत चाहते थे। तो उनके खिलाफ खेलना मजेदार था। मुझे उनके खिलाफ ज्यादा सफलता तो नहीं मिली, लेकिन मैंने अपने मुकाबलों का आनंद उठाया।