चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा रहेगी और कड़ी सुरक्षा एजेंसियां ​​मौजूद रहेंगी, जो हर पल पर पैनी नजर रखेंगी.

चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा रहेगी और कड़ी सुरक्षा एजेंसियां ​​मौजूद रहेंगी, जो हर पल पर पैनी नजर रखेंगी.

भोपाल। पांच राज्‍यों में चुनाव होने की तारीख पक्‍की हो गई है जिसके चलते अब देश के पीएम और अन्‍य बडे नेताओं का दौरा बढजायेगाा । ऐसे में सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभाल रही एजेसियों को और चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले कई बड़े नेता मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी शामिल है। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के प्रमुख पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे को सुरक्षा
मध्य प्रदेश में होने वाले कई बड़े नेताओं के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी शामिल है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपीजी के डीआईजी विमुक्त रंजन की ओर से समारोह स्थल की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा में आने वाली चुनौती, हेलीपैड, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का मार्ग, आकस्मिक योजना, मोटरसाइकिल का काफिला और बल तैनाती की योजना के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने और सुरक्षित इंतजाम करने को कहा है। इस दौरान आईबी के संयुक्त संचालक दीपांकर त्रिवेदी ने वीआईपी सुरक्षा को लेकर सभी मामलों का गंभीरता से अध्ययन कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने चुनावी दौरे के बारे में बात करते हुए रोड शो से लेकर जन दर्शन और अन्य आयोजनों में उपयुक्त व्यवस्था किए जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button