आधे नवंबर तक नहीं पडेगी तेज सर्दी, हवाओं का रूख बदलने से बदला है मौसम का मिजाज
आधे नवंबर तक नहीं पडेगी तेज सर्दी, हवाओं का रूख बदलने से बदला है मौसम का मिजाज

भोपाल । राजधानी भोपाल और आसपास में अभी आगामी माह की 20 नवंबर तक तेज सर्दी गिरने का अनुमान नहीं है। ऐसा उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इससे पहले अक्टूबर से गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है, जबकि नवंबर के पहले सप्ताह से पारे में गिरावट होने लगती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 1 नवंबर को उत्तरी भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। वहीं, दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 4-5 नवंबर को एक्टिव होगा। हालांकि, इसका असर भोपाल या मध्यप्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। इस कारण 15 नवंबर तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। 20 नवंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा। दिन में गर्मी का असर रहेगा तो रात में हल्की ठंड रहेगी।
इस माह के दूसरे सप्ताह में 11-12 डिग्री तक जायेगा पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में भोपाल में रात का टेम्प्रेचर 11 से 12 डिग्री तक आ जाएगा। आखिरी तक पारे में और भी गिरावट होगी। दिसंबर में ही ठंड अपने पूरे शबाब पर आएगी।