खातेगाव मे दीपक जोशी का हो रहा जमकर विरोध
खातेगाव मे दीपक जोशी का हो रहा जमकर विरोध

भोपाल: काग्रेस की दुसरी सुची आने के बाद पहले की तर्ज पर विरोध जारी है । पहली ही सूची की तरह कांग्रेस की दूसरी सूची का भी विरोध शुरू हो गया है । खातेगांव से पार्टी द्वारा घोषित पूर्व मंत्री भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये दीपक जोशी के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने मोर्चा खोल दिया हैए टिकट की घोषणा के बाद से ही पार्टी नेताओं में गुस्सा है । नेताओं ने एक एक कर पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। जोशी ने हाल ही मे जॉइन की थी काग्रेस।
खातेगांव से दीपक जोशी को काग्रेस का उम्मीदवार बनाना भारी पडता दिख रहा है कार्यकर्ताओ ने जोशी का विरोध करना शुरू कर दिया है यही कारण है कि दीपक इन दिनो अपने निर्णय को लेकर काफी कठोर रणनिती बनाने मे लगे हुए हे । वे पहले भाजपा के ही विधायक ओर मंत्री हुआ करते थे । बीते चुनाव में वे काग्रेस प्रत्याशी से हार गये और बाद मे उन्होने काग्रेस ही ज्वाइन कर लिया ।