शेयर बाजार में आई तेजी,सेंसेक्स 500 और निफ्टी 143 अंक के साथ कर रहे कारोबार
शेयर बाजार में आई तेजी,सेंसेक्स 500 और निफ्टी 143 अंक के साथ कर रहे कारोबार
लाल से हटकर हरे निशान पर पहुंचा सेंसेक्स-निफ्टी
शुक्रवार के सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है बीते 5 सत्र से बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था 4 जून को आने वाले लोकसभा के नतीजों के बाद उम्मीद है कि बाजार में तेजी आएगी. 1 जून 2024 को लोकसभा चुनावे के सातवें चरण की वोटिंग होनी है।
लगातार 5 सत्र से शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था आज बाजार लाल निशान की जगह हरे निशान पर कारोबार कर रहा है बाजार के दोनों सूचकांक में शानदार बढ़त देखने को मिली है सेंसेक्स 500 और निफ्टी 143 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं भारतीय करेंसी भी 11 पैसे चढ़कर ट्रेड कर रहा है बीएसई सेंसेक्स 500.19 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 74,385.79 अंक पर कारोबार कर रहा था आज शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 143.80 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 22,632.45 अंक पर पहुंच गया।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर कारोबार कर रहा है इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.25 पर खुली और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद स्तर से 5 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है बीते सत्र में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 83.29 पर बंद हुआ।