प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के चलने को लेकर हो रही शंका – नेताप्रतिपक्ष
प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के चलने को लेकर हो रही शंका – नेताप्रतिपक्ष

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा खासकर शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से चालू की गई लाड़ली बहना योजना को आगे चलाने में अब शंका होने लगी है। यह कहना है नेता्प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार का ।उनका कहना है कि शुरू हो गई ‘पात्र’ और ‘अपात्र’ की छंटनी ! महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने अजीब सा आदेश निकाला। इस आदेश में जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को ‘पात्र हितग्राहियों’ की सूची बैंकों को भेजने के लिए कहा गया है। पिछले चार-पांच महीनों से जिस सूची के आधार पर लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद दी जा रही है, क्या वो पात्र हितग्राहियों की सूची नहीं है। इस आदेश की भाषा संदेह उत्पन्न करती है कि मोहन सरकार इस योजना में कुछ अडंगा लगा सकती है।