राज्य में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा: मुख्यमंत्री – खेतड़ी से आए प्रतिनिधिमण्डल ने जताया आभार

राज्य में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा: मुख्यमंत्री - खेतड़ी से आए प्रतिनिधिमण्डल ने जताया आभार

जयपुर, 02 अक्टूबर। नीमकाथाना के खेतड़ी से आए प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से प्रदेश की जनता को पहुंचाई गई राहत के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
श्री गहलोत ने प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। राज्य में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी गई है। खेतड़ी सहित पूरे प्रदेश में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। राज्य में हुए विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को 25 लाख का बीमा कवर दिया जा रहा है, जो देश में अन्यत्र कहीं नहीं है। इसी प्रकार कानून बनाकर आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान किया गया है। साथ ही, राज्य में दवाइयां एवं स्वास्थ्य जांचें भी पूर्णतया निःशुल्क है।
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य में लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है तथा न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ाकर 1000 रूपए की गई है। प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर लगाकर आमजन को महंगाई से राहत दी है। राज्य में महज 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जबकि केन्द्र सरकार ने सिलेण्डर पर केवल 200 रुपए कम किए हैं। केन्द्र सरकार को भी राजस्थान की तरह पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मुहैया करवाकर आमजन को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार ने शिक्षा, सूचना, खाद्य सुरक्षा एवं महात्मा गांधी नरेगा संबंधी कानून बनाकर लोगों को अधिकार प्रदान किए। वर्तमान केन्द्र सरकार को भी इसी तर्ज पर कानून बनाकर लोगों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button