प्रदेश में पारा गिरा ठंड बढ़ी, घना कोहरा भी छाया; अगले दो दिन और रहेगा सर्दी का असर

प्रदेश में पारा गिरा ठंड बढ़ी, घना कोहरा भी छाया; अगले दो दिन और रहेगा सर्दी का असर

भोपाल। बादल छंटने और आसमान साफ होने से मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। शनिवार सुबह कोहरा छाया और तेज ठंड भी पड़ी। ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 25 डिग्री और रात का तापमान 14 डिग्री के नीचे आ गया है। अगले 2 दिन यानी 10 दिसंबर तक ऐसी ही सर्दी रहेगी। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होने का अनुमान है।
इससे पहले, शुक्रवार को कई इलाकों में दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिली। भोपाल में तापमान 25.8 डिग्री, ग्वालियर में 26.3 डिग्री, इंदौर में 25.6 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री और जबलपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल, रायसेन और विदिशा में ओस गिरी। शाजापुर में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई। सर्द हवाएं चलीं।

इस कारण बढ़ रही ठंड
भोपाल केंद्र के सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि तूफान ‘मिचौंग’ कमजोर हो गया है, लेकिन नमी अभी भी है। दूसरी ओर हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है। इससे भी ठंड बढ़ रही है। कई शहरों में रात में भी पारे में गिरावट हुई है। दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

One Comment

  1. A Med Spa in Little Elm offers a sanctuary for rejuvenation and relaxation, blending medical expertise with spa luxury. Specializing in facial services, it provides a range of treatments tailored to individual skincare needs. Among them, the deep cleansing facial stands out as a transformative experience, targeting impurities and revitalizing the skin’s natural radiance. With the latest techniques and premium products, it ensures the malka med spa little elm reviews, leaving clients feeling refreshed, renewed, and glowing with confidence.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button