डगगामार वाहनों के भेंट चढ़े सवारी अनियंत्रित होकर पलटी बस, 5 की मौत

दुर्गा प्रसाद चौधरी मीरजापुर मण्डल की रिपोर्ट

मीरजापुर थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददरी बन्धा के पास बस वाहन संख्याःUP66T1864 अनियंत्रित होकर पलट गयी । बस में कुल 31 लोग सवार थे पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु घायलो को अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा 05 लोगो को मृत घोषित कर दिया गया तथा शेष 26 लोगों इलाज प्रचलित है जिनकी स्थिति सामान्य है । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौके पर मौजूद है, घायलों के समुचित इलाज हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये है , नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है —
नाम पता मृतक विवरण —
1.ममता पत्नी सुरेश उम्र करीब-26 वर्ष निवासिनी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
2.मनीता पत्नी सुनील कुमार उम्र करीब-25 वर्ष निवासिनी मतवार थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
3.अभिषेक पुत्र सुरेश उम्र करीब-02 वर्ष निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
4.सत्यनारायण(चालक) पुत्र भोला उम्र करीब-40 वर्ष ।
5.विष्णु कुमार पुत्र राजेश उम्र करीब-10 वर्ष निवासी बाबू गोड़र दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
डगगामार के भेंट चढ़ी सवारी, रोजाना दर्जनों से आधिक लालगंज व बरकछा हलिया मार्ग पर दौड़ते है डग्गामार वाहन, मिनी बस, जीप और ऑटो व टोटो मे भूसे की तरह भरे जाते है सवारी, आर टी ओ व पुलिस के नाक के निचे चलता है डग्गा मार वाहन के आवगमन का खेल।
अभी हाल मे जंजीरों पर आटो मे छाता से अधिक सवारी बैठी थी जो सड़क पर पलट गयी थी कुछ लोग घायल हुए थे।
इसे आरटीओ व पुलिस की लापरवाही कही जाए या कुछ और ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button