जिसके मन में बाबरीविध्‍वंस की पीडा हो वो रामभक्‍त पाखंडी है – वीडी भाजपा प्रदेशअध्‍यक्ष ने जमकर घेरा प्रियंका और कांग्रेस को

जिसके मन में बाबरीविध्‍वंस की पीडा हो वो रामभक्‍त पाखंडी है – वीडी भाजपा प्रदेशअध्‍यक्ष ने जमकर घेरा प्रियंका और कांग्रेस को

भोपाल। विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही एक दूसरे घेरने का मौका नहीं छोड़ रहे है। खास करके हिन्दुत्व कार्ड पर जमकर सियासत हो रही है। सोनिया भक्त कांग्रेसी जो चुनावी राम भक्त बन रहे थे उनकी बाबर भक्ति सामने आ गयी है जिस कांग्रेस के मन में आज भी ‘बाबरी ढांचा शहीदी’ की पीड़ा है, उनका चुनावी राम भक्त बनना केवल और केवल पाखंड है, सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेसी बाबरी ढांचा शहिदी की पीड़ा बता रहे है।यह है कांग्रेस का असली चेहरा । एक बात जरूर है प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस रूप को भलीभांति पहचानती है। समय आने पर जनता कांग्रेस को जवाब भी देगी।

प्रियंका वाड्रा माफी मांगे
भाजपा प्रदेशअध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अब 22 जनवरी 2024 ये वे तारीख है जब प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विधि विधान से विराजित होंगे। 5 शताब्दियों से प्रतिक्षा वाली यह घड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के साथ जब से साझा की है तब से सनातन विरोधी कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है। जो सोनिया भक्त कांग्रेसी चुनावी राम भक्त बन रहे थे उनका बाबर के प्रति प्रेम बाहर निकलने लगा है। कभी कांग्रेसी प्रभु श्री राम के होर्डिग की शिकायत करते है तो कभी बाबरी ढांचा की शाहदत पर अपने मन की पीडा को बाहर लाते है। कांग्रेस का यह चरित्र मुंह में राम बगल में छुरी को चरितार्थ कर रहा है। सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष का बयान कांग्रेस का मुगलों के प्रति प्रेम और सनातन के प्रति घृणा को प्रदर्शित करता है। श्री शर्मा ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि वाड्रा परिवार की मुखिया प्रियंका वाड्रा आज दमोह के दौर पर है उन्हें देश के हिन्दुओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button