सरकार की नई कैबिनेट जल्द विस्तार लेगी; संभावितों के नाम दिल्ली भेजी गई
सरकार की नई कैबिनेट जल्द विस्तार लेगी; संभावितों के नाम दिल्ली भेजी गई

भोपाल। मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन से होने वाली है । इसी बीच जानकारी यह भी आयी है कि इस माह की 18 दिसंबर से विधानसभा का सत्र भी बुलाया गया है। इसके पहले अब नई सरकार की नई कैबिनेट गठित होने की चर्चा चल पडी है। इस माह में अब खरमास लग चुका है आखिर कैसे मंत्रीमंडल का गठन होगा।लेकिन कहने वाले कह रहे हैं कि सरकार का शपथ हो चुका है इसलिए अब किसी प्रकार का भेद नहीं लगेगा।सतता के सूत्र बता रहे हैं कि नई कैबिनेट की संभावित नामों की सूची दिल्ली भेजी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को राजस्थान दौरे पर थे जहाँ सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
कैबिनेट संभावित नामों की सूची दिल्ली भेजी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार अगले दो दिन में हो सकता है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची तैयार है। ये सूची दिल्ली भेजी गई है। दिल्ली से ही अंतिम मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। कुछ नामों को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। चर्चा यह भी है कि इस मंत्रीमंडल विस्तार में क्षेत्रऔर जाति का खासतौर पर ध्यान रखा जायेगा । अब देखनायह है कि इस बार किसको मौका मिलता है। संभावना यह भी है कि इस बार भी संघ की ही चलने वाली है।