कांग्रेस की हार का मुख्‍य कारण भाजपा की लाडली बहना योजना

कांग्रेस के नये प्रदेशअध्‍यक्ष जीतू पटवारी ने बेबाक होकर बताया कारण
भोपाल। मप्र कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साफ तौर पर कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में लाड़ली बहना का असर था। ये अलग बात है कि अब बहनों के भैया (शिवराज) को पार्टी ने दरकिनार कर दिया।वे स्‍वयम की हार का कारण भी नहीं समझ पाये हैं इसलिए पटवारी कहते हैं- कारण अब तक नहीं समझ पाया, लगातार रिसर्च में लगा हूं।
एक सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि लोग मानें या न मानें कांग्रेस की हार का मुख्य कारण लाड़ली बहना का असर था। दूसरा कारण रहा, भाजपा की बंटवारे की राजनीति। भाजपा जिस तरीके से चुनाव में अर्थ का प्रयोग करती है, उतना दुनिया में और कोई राजनीतिक दल नहीं कर सकता। मैं मानता हूं कि कई कारणों के चलते चुनाव में हार मिली है। पार्टी अब सामूहिक नेतृत्व के साथ आगे बढ़ेगी। हमारा तो मानना है कि अब लोगों की योग्यता का पूरा उपयोग करेंगे।मैं हार को प्रेम से स्वीकार करता हूं। और जब हम हारे हैं, तो ये मानता हूं कि हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है।
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने जो वायदे किए और जिसे बोल कर लोगों के वोट लिए हैं, उस पर नजर रखेंगे। भाजपा यदि अपने घोषणा पत्र को पूरा नहीं करती है, तो जनता के बीच में जाकर उसकी पोल खोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button