परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक को लाना होगा आधार कार्ड : तभी होगी उसकी मूल पहचान – सीईओ डॉ. गढ़पाले

परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक को लाना होगा आधार कार्ड : तभी होगी उसकी मूल पहचान - सीईओ डॉ. गढ़पाले

मुरैना 27 जनवरी 2024/माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा 5 एवं 6 फरवरी 2024 से प्रारंभ की जा रहीं है। परीक्षा प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी, इसके लिये शिक्षा मंडल ने इस बार थाने से पेपर, कॉपी उठाते समय और परीक्षा सेन्टर पर पहुंचते ही जीओ टेग से फोटो खींचकर साइड पर अपलोड करना होगा।

परीक्षायें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हों, इसके लिये सभी केन्द्राध्यक्षों को कठोर बनकर परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न करानी होगी। परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक को आधार कार्ड लाना होगा, तभी उसकी मूल पहचान होगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिये मुरैना जिले में 74 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिनमें 47 अतिसंवेदशील, 15 संवेदनशील और 12 सामान्य परीक्षा केन्द्र है। इन केन्द्रों पर 55 हजार 499 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक कलेक्टर प्रतिनिधि, केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कलेक्टर कार्यालय से उड़नदस्ते गठित किये गये है, जो परीक्षा समय तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर सतत निगरानी करेंगे। यह निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में सभी 74 परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक, डीपीसी श्री हरीश तिवारी, केन्द्राध्यक्ष, नम्बर 1 स्कूल के प्राचार्य श्री गुर्जवार उपस्थित थे।

सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि इस बार बोर्ड द्वारा नये नियम जारी किये गये है, जिसमें थाने से पेपर, कॉपी उठाते समय कलेक्टर प्रतिनिधि को जीओ टेग से फोटो खींचकर अपलोड करना होगा, उसमें संबंधित थाने का नाम भी आना चाहिये। उन्होंने कहा कि थाने में जो स्टाफ मौजूद है, उनके हस्ताक्षर उस बॉक्स पर किये जायेंगे, तभी पेपर, कॉपी निकाले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है, जो भी प्रशिक्षण से छूट गये है, वे 29 जनवरी तक इसका अध्ययन करें और अपने मोबाइल को उस एप्प पर रजिस्टर्ड करें। परीक्षा केन्द्र पर पेपर प्रातः 8ः30 बजे से पहले न पहुंचे, केन्द्र पर पेपर 8ः45 बजे खुले, पेपर प्रातः 8ः55 बजे छात्रों के हाथ में पहुंचे।

कॉपियां 8ः50 बजे मिले। प्रातः 8ः30 बजे तक समस्त छात्र एवं वीक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित हों, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि 74 परीक्षा केन्द्रों पर 89 केन्द्राध्यक्ष, 89 सहायक केन्द्राध्यक्ष और 89 ही कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी लगाये गये है। जिला सीईओ ने कहा कि ए,बी,सी,डी के मान से बनकर आयेंगे, आगे और पीछे वाले छात्र को केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को एक ही सेट पेपर का न मिले। कॉपी 32 पृष्ठ की होंगी, ताकि छात्र को सप्लिमेन्ट्री कॉपी मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

परीक्षा परिधि में मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
जिला सीईओ ने कहा कि बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा परिधि में किसी को भी मोबाइल एलाउ नहीं होगा। उन्होंने जहां तक भी कहा कि वीक्षक पर आईसी होना चाहिये, आईसी के साथ-साथ उड़नदस्ते भ्रमण के समय वीक्षक से आधार कार्ड भी मांग सकते है। इसलिये जिस शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाये, उस कक्ष में उस शिक्षक के पास आधार कार्ड होना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इस प्रांगण में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष बैठे है, वे यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर उनका कार्य बीएलओ के समान होना चाहिये, परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना मेरी प्राथमिकता है। परीक्षा के दौरान किसी भी सेन्टर पर अनुचित साधनों का उपयोग करते हुये मिला, तो ऐसी कठोर कार्यवाही होगी, कि उसे हाईकोर्ट से स्टे भी न मिलेगा।

उन्होंने कहा कि स्कूल शासकीय, अशासकीय हो, सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी कुर्सी, टेबल पर ही परीक्षा देंगे। भले ही शिक्षा विभाग को फर्नीचर किराये से क्यों न मंगाने पड़े। कोई भी परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा नहीं देगा। केन्द्राध्यक्ष जितने कठोर बनेंगे, उतनी ही जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न होंगी। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना होगा।

Back to top button