नवाचार का रूप भी इस बार के मतदान में देख्ने काे मिला
नवाचार का रूप भी इस बार के मतदान में देख्ने काे मिला

भोपाल। कई जगह तो युवाओं खासकर जो पहली बार मतदान करने आये उनका स्वागत किया गया और कई जगह मतदाताओं को रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया गया।यह मतदान के प्रति लोगों का उत्साह बढाने तथा निश्पक्ष मतदान को बढावा देने के लिए किया गया । मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में शुक्रवार को विधानसभा-2023 के अन्तर्गत मतदान दिवस पर विभिन्न स्थानों पर बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों पर किसी पर्व जैसा नजारा दिखा। लोकतंत्र के महापर्व पर आदर्श मतदान केन्द्रों में विभिन्न प्रकार की साज-सज्जा की गई। दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र में रंगोली बनाई गई तथा तुलसी के पौधे वितरित किये गये। आने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व की बधाई भी दी गई।
पोस्टर बैनर के साथ सेलफी पाइंट भी बनाये गये
मतदान केन्द्रों के आसपास मतदाताओं को जागरूक करने के लिये पोस्टर एवं बैनर भी लगाये गये। इन पर जागरूकता सन्देश दिखकर प्रसारित किया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये सेल्फी पाइंट भी बनाये गये थे। मतदान के पश्चात मतदाताओं ने इन पाइंट्स पर सेल्फी भी ली।