इस सीजन की पहला मावठा शीघ्र ही गिर सकता है

मौसम के जानकारों का पूर्वानुमान है बढेगी ठंड
भोपाल । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर प्रदेश का मौसम बदल जायेगा। इसके अनुसार देखा जाये तो नवंबर के आखिरी सप्ताह में मध्यप्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरेगा। 25 से 27 नवंबर के बीच प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा।माना जा रहा है कि इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं।
यहां हो सकती है बारिश –
26 नवंबर को इंदौर, उज्जैन समेत कुल 18 जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इनमें से 6 जिले- झाबुआ, इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और धार के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सिस्टम गुजरने के बाद 28-29 नवंबर से सर्दी का असर बढ़ने लगेगा। शनिवार को इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन और बुरहानपुर में बादल छाने के साथ बिजली भी चमकेगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिन और बारिश का दौर रहेगा। 25 नवंबर को आठ, 26 नवंबर को 18 और 27 नवंबर को आठ जिलों में बारिश हो सकती है।
इन कारणों से बदला मौसम
मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ईरान, अफगानिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। अगले कुछ घंटों में चक्रवाती घेरा भी बन रहा है। अन्य सिस्टम भी एक्टिव है। इससे मध्यप्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा का दौर चलेगा।