प्रदेश का पूरा जनसमुदाय भाजपा के साथ खडा है – विनय सहस्रबुदे, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से चर्चा में दो टूक कहा अपनी बात
प्रदेश का पूरा जनसमुदाय भाजपा के साथ खडा है – विनय सहस्रबुदे, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी ने मीडिया से चर्चा में दो टूक कहा अपनी बात
![](https://indiahulchal.com/wp-content/uploads/2023/10/b_1584271551-749x470.jpg)
भोपाल। प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रभारी विनय सहस्रबुदे ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि प्रदेश का आम नागरिक जनसमुदाय भाजपा के साथ खडा है। विनय ने भाजपा सरकार की अनेक गुण भी गिनाए। उन्होंने कहा कि स्वयं शिवराज सिंह चौहान और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने सारे काम किए हैं जिससे समाज में काफी उत्साह है। उसमें समाज के सभी वर्गों को केवल आरक्षण या केवल कोई रियायत या केवल किसी योजना के माध्यम से धन पहुंचाना नहीं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम किया। अभी हमने विश्वकर्मा योजना बनाई। इसका लाभ सभी समाज के पिछड़े वर्ग के कारीगरों को मिलेगा। इस तरह समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा हुआ वर्ग भी हमारी विकास यात्रा का केंद्र बिंदु रहा है। उसके कारण भी हमारा पूरा जन समुदाय भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनाने की मनोवस्था में आ चुका है।
श्री विनय का कहना था कि शिवराज सिंह चौहान और हमारे यहां के नेताओं ने जिस तरह से मध्य प्रदेश के विकास की चर्चा और चिंता करते रहे हैं। जनता के साथ उनके मुद्दे चिन्हित करते हैं। और शिवराज सिंह चौहान की जो छवि और वास्तविकता है कि वह एक आम आदमी की तरह किसी भी गरीब से गरीब व्यक्ति के साथ जुड़ जाते हैं। यह जो जुड़ाव है वही हमारी ताकत है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व के कारण हम चुनाव जीतेंगे। मेरे मन का जो विश्वास था वह मध्य प्रदेश आने के बाद द्विगुणित हो गया है।