सहकार से साकार होता विकास का सपना

सहकार से साकार होता विकास का सपना

विपणन संघ मर्यादित – किसानों की मेहनत को मिलता है मुकाम
अन्‍नदाता की जरूरतें जहां होती हैं पूरी
• सहकारी समितियों के माध्‍यम से कृषकों को वर्ष 2022-23 में रूपये 5035 करोड से 38.49 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्‍ध्‍ कराया ।
• वर्ष्‍ 2023-24 में अभी तक 17.35 मीट्रिक टन उर्वरक प्रदेश के कृषकों को उपलब्‍ध्‍ कराया।
विपणन संघ ने की धान की रिकार्ड खरीदी

• वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 32 जिलों में 1655089 मीट्रिक टन रूपये 3376.38 करोड की धान खरीदी किया ।
• वर्ष्‍ 2023-24 में प्रदेश के 16 जिलों से 1.56 लाख किसानों से 14.96 लाख मीट्रिक टन गेहूं रूपये 3179 करोड का किया उपार्जन।
दलहन फसलों का किया बंपर उपार्जन
तीसरी फसल में हैं अग्रणी
• तीसरी फसल मूंग और उडद का 561953 मीट्रिक टन राशि रूपये 4357. 95 करोड का हुआ उपार्जन ।

• प्रदेश में चना ,मसूर और सरसो का वर्ष्‍ 2023-24 में 1028818 मीट्रिक टन कुल राशि रूपये 5550 करोड का हुआ उपार्जन।
• भंडारण क्षमता में अग्रणी – डबल लाक केंद्रों में 8.19 लाख्‍ मीट्रिक टन भंडारण क्षमता में हुई बढोत्‍तरी ।

विपणन संघ- अन्‍नदाता की हर जरूरत का हम रखते हैं ध्‍यान
सुविधा केंद्रो की उपलब्‍धता
• अन्‍नदाता , गुणवत्‍ता युक्‍त उर्वरक विपणन संघ से उठा सकते हैं ।
• प्रदेश में विपण्‍न संघ की कुल 1450 सदस्‍य सहकारी संस्‍था
• प्रदेश में कुल 7 मंडल्‍ और 42 जिला कार्यालय कार्यरत ।
• प्रदेश में कुल 390 डबल लाक केंद्रो का सफल संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button