आकृति परमार को पुनः राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी में चुने जाने ग्वालियर ब्रांच की कमिटी ने किया स्वागत!
आकृति परमार को पुनः राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी में चुने जाने ग्वालियर ब्रांच की कमिटी ने किया स्वागत!

गत दिवस फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की कार्यकारिणी के चुनाव मुंबई में संपन्न हुए। जिसमें ग्वालियर से आकृति परमार को एक बार पुनः राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी के रूप में चुना गया। इस उपलक्ष में आज ग्वालियर ब्रांच की मासिक ब्रांच स्टेरिंग कमिटी का आयोजन ग्वालियर शाखा पर किया गया। मीटिंग संस्था के चेयरपर्सन डॉ के.के.दीक्षित जी की अध्यक्षता में संपन्न की गई।
मीटिंग में आकृति परमार को राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर ग्वालियर के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम संस्था के चेयरपर्सन डॉ. के. के.दीक्षित जी ने आकृति परमार को पुष्प गुच्छ दे कर बधाई ओर शुभकामनाए भी दी साथ ही उन्होंने संस्था को मुख्यालय से अवार्ड मिलने पर ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित जी एवं समस्त स्टाफ को भी बधाई दी।
बधाई देने बालों में संस्था की कमिटी से वाइस चेयरपर्सन श्रीमती शशि सिंह बिसेन, श्रीमती मनीषा यादव, डॉक्टर वीना प्रधान, डॉ डी. एस.चंदेल ,श्री भूपेंद्र सिंह तोमर,श्री अंकित प्रजापति,ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित जी कार्यक्रम अधिकारी श्री अछेंद्र सिंह कुशवाह, जी. आर.रमेश,आशीष सोनी एवं समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया। मीटिंग के अंत में वाइस चेयरपर्सन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।