प्रदेश के मुख्य सचिव ने मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा व कालीखोह का दर्शन किया।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने मां विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा व कालीखोह का दर्शन किया।
दुर्गा प्रसाद चौधरी मीरजापुर मण्डल की रिपोर्ट,
मीरजापुर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज पूर्वान्ह मां विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया तथा विधि विधान के साथ हवन भी किया गया। तत्पश्चात मा0 मुख्य सचिव महोदय अपने परिवार के साथ मां कालीखोह का दर्शन किया तथा अष्टभुजा देवी दर्शन के लिये कालीखोह से रोपवे पर बैठकर अष्टभुजा पहाड़ी पर गये तत्पश्चात अष्टभुजा देवी का दशर्न पूजन भी किया गया।
कालीखोह से अष्टभुजा पहाड़ी पर रोपवे पर भी भ्रमण किये मुख्य सचिव
अष्टभुजा पहाड़ी रैन बसेरा के सामने गंगा दर्शन में सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य सचिव द्वारा ली गयी सेल्फी ,मेले मे खरीददारी के पश्चात दुकानदार के क्यू0आर0कोड0 को स्कैन कर किया भुगतान।
अधिकारियों के साथ बैठक कर विन्ध्य कारीडोर के कार्य में प्रगति लाते हुये समय पूर्ण कराने का दिया निर्देश
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मा0 मुख्य सचिव महोदय को देवी चित्र व चुनरी भी भेट किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी रोपवे व दर्शन के दौरान मुख्य सचिव के साथ रहेें। दर्शन के पश्चात मुख्य सचिव द्वारा अष्टभुजा पहाड़ी रैन बसेरा के सामने बनाये गये गंगा दर्शन पार्क के सेल्फी प्वाइंट पर पहंुचकर सेल्फी लिया गया तथा फोटो खिचवाया गया। उन्होने कहा कि गंगा दर्शन के लिये यह प्वाइंट अच्छी जगह पर है इसे और अच्छे ढंग से विकसित किया जाये। विन्ध्याचल में दर्शन के बाद मुख्य सचिव द्वारा दुकान पर चुनरी व अन्य सामाग्री क्रय करने के बाद दुकानदार के क्यू0आर0कोड0 को अपने मोबाइल से स्कैन करके भुगतान किया गया।
दर्शन पूजन के पश्चात मुख्य द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में विन्ध्य कारीडोर से सम्बन्धित कार्यदायी विभागो व एजेंसियों के अ धिकारियों के साथ बैठक कर विन्ध्य कारीडोर के कार्य में तेजी लाते हुये समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कारीडोर के अगले फेज के निर्माण पहले डिजाइन आदि इस तरह से तैयार किया जाय कि विन्ध्याचल में आने वाले श्रद्धालुगण को आसानी से दर्शन व गंगा दर्शन/स्नान प्राप्त होने के साथ ही दुकानदारो को भी कोई असुविधा न होेने पाये। उन्होने कहा कि पक्के घाट मार्ग पर अच्छे वैराइटी के छोटे पौधो व फूलो को लगाया जाय ताकि उसकी सुन्दरता भी बनी रहे और पीछे दुकानदारो व दर्शनाथियों को असुविधा न हो। उन्होने कहा कि परकोटा के कार्य पत्थर लगाने के बाद उसकी फिनिशिंग भी की जाये तथा विन्ध्य कारीडोर में हमेशा साफ सफाई व्यवस्थित ढंग से होती रहे इसके लिये भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाय। उन्होने कहा कि विन्ध्य कारीडोर कार्य के निर्माण से जहां दर्शनार्थियो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है तो वही स्थानीय लोगो को अनेक रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके पूर्व मुख्य सचिव द्वारा परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा शास्त्री पुल रोड से होते हुये दीवान घाट तक प्रस्तावित विन्ध्य गंगा परिपथ मार्ग/सड़क के बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नीतेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।