तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश पर सधा निशाना
तेजस्वी यादव ने चाचा नीतीश पर सधा निशाना
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा नहीं पलटते तो अबतक हम बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके होते। तेजस्वी ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए हमने सिर्फ 17 महीने में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी दी। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की गारंटी चाइनीज माल वाली है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि चाचा नहीं पलटते तो अब तक बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके होते। उप मुख्यमंत्री रहते हुए हमने सिर्फ 17 महीने के अपने कार्यकाल में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी दी।
तेजस्वी यादव गुरुवार को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से आइएनडीआइए के भाकपा उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब हम 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात करते थे, तो चाचा कहते थे कि इतने लोगों को पैसा अपने बाप के घर से देगा, लेकिन हमने अपने अल्प अवधि के कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया, जो भाजपा व जदयू की 17 साल की सरकार नहीं कर पाई। नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम हमने किया।
पीएम मोदी की गारंटी पर बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की गारंटी चाइनीज माल वाली है। उनकी गारंटी चुनाव तक ही रहती है तेजस्वी ने कहा कि हम सिर्फ मुद्दे अर्थात पढ़ाई, दवाई और कमाई की बात करते हैं। आज मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है, लेकिन प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं। वे सिर्फ धर्म के नाम पर समाज में नफरत फैलाने की बात करते हैं और झूठ बाेलते हैं।
समर्थकों से मोदी-नीतीश के झांसे में नहीं आने की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि देश में आइएनडीआइए की सरकार बनी तो रक्षा बंधन में गरीब परिवार की बहनों को हर साल एक लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि देंगे। अग्निवीर के चार साल की नौकरी समाप्त कर पूर्व की तरह होने वाली नौकरी देने, बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करने का काम करेंगे।