प्रति सप्ताह ढ़ाई हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

प्रति सप्ताह ढ़ाई हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड जिले में शेष बचे हुये है, उन्हें तीव्र गति से बनवायें। इसके लिये कलेक्टर ने मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रति सप्ताह ढ़ाई हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी प्रति टीएल बैठक में समीक्षा की जायेगी। मुझे लक्ष्य से कम आयुष्मान कार्ड मिले तो संबंधित सीएचओ के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Back to top button