कमलनाथ को सीएम बनाने हो रही तंत्र साधना हर हाल में प्रदेश में हो कांग्रेस की सरकार

कमलनाथ को सीएम बनाने हो रही तंत्र साधना हर हाल में प्रदेश में हो कांग्रेस की सरकार

भोपाल। सत्‍ता के लिए जो भी किया जाये वो कम ही होता है। हालिया मामला भगवान भूत भावन महाकाल की नगरी उज्‍जैन से आ रही खबरों से जुडा है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में तंत्र साधना की जा रही है। नवरात्र की पहली रात से शुरू हुईं तांत्रिक क्रियाएं पूरे 9 दिन तक चलने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार भैरव भगवान की मूर्ति के पास मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का फोटो रखकर की जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया में 6 तांत्रिक लगे हुए हैं। जहां यह क्रिया हो रही है वहां आसपास चिताएं धधक रही हैं। रात की खामोशी को तंत्र साधकों की डराती हुई मंत्रोच्चार की आवाज तोड़ रही है। हवन और पूजन सामग्री के अलावा पुतलों, नींबू और शराब से भी साधक तंत्र क्रियाएं करते दिखे।

तंत्र साधना के लिए उज्जैन सबसे बेहतर
उज्जैन में शिप्रा किनारे का श्मशान नवरात्र में तंत्र साधकों के लिए सबसे बड़ा केंद्र होता है। खासकर चक्रतीर्थ श्मशान में देशभर से तांत्रिक आकर तंत्र क्रिया करते हैं। उज्जैन शहर में महाकाल दक्षिण मुखी विराजित हैं। ये तंत्र साधकों के लिए सबसे फलदाई माने जाते हैं। तांत्रिक मानते हैं कि चक्रतीर्थ पर की गई कोई पूजा विफल नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button