महिला बाल विकास विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में चलाई स्वीप की गतिविधियां

महिला बाल विकास विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में चलाई स्वीप की गतिविधियां

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसके लिये स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप की गतिविधियां चलाई गई है। जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक 29, 30 तुस्सीपुरा में गुलाल लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील घर-घर की गई है। आओ चले बूथ की ओर, आओ करें मतदान, जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, 7 मई को मतदान करना है। वोट डालने जाना है और अपना फर्ज निभाना है। इस प्रकार के स्लोगन लेकर (तख्तियां) लिये हुये हाथ में महिलायें रैली निकालकर गली-गली जा रहीं है।

Back to top button