पिछले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, वहां स्वीप की गतिविधियां चलाई जायें
पिछले विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, वहां स्वीप की गतिविधियां चलाई जायें
’’आओ चले अपने बूथ की ओर’’
मुरैना 04 सितम्बर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये स्वीप के नोडल एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने स्वीप की गतिविधियां तीव्र गति से चलाने के निर्देश स्वीप से जुड़े अधिकारियों को दिये है।
जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गढ़पाले ने बताया कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिन मतदान केन्द्रों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, उन मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत लोगों के बीच पहुंचकर स्वीप की गतिविधियां चलाई जायें। ’’आओ चले अपने बूथ की ओर’’ इस प्रकार की गतिविधियां चलायें, लोगों में मतदान करने के लिये जाग्रति उत्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि समस्त जनपद सीईओ सचिवों के माध्यम, समस्त सीएमओ समस्त वार्डो में यह एक्टिविटी तत्काल प्रारंभ कर दें। जिसकी न्यूज जनसम्पर्क के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें।