पहले ही विधान सभा सत्र में आयेगा अनुपूरक बजट; और भी कई विधेयक आ सकते हैं पटल पर
पहले ही विधान सभा सत्र में आयेगा अनुपूरक बजट; और भी कई विधेयक आ सकते हैं पटल पर
भोपाल। प्रदेश की नई विधानसभा का आगाज 18 दिसंबर से होने वाला है। यह सत्र कुल मिलाकर चार दिनी होगा । इस सत्र मे विभागों के कामकाज लेकर बजट की व्यवस्था भी तय होनी है।
राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा
चार दिन तक चलने वाले सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव शपथ दिलाएंगे। विधायकों की शपथ और प्रतिज्ञान का यह कार्यक्रम 18 व 19 दिसंबर दो दिन तक होगा। इसके बाद 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस दौरान अनुपूरक बजट भी लाया जा सकता है जिसमें आगामी तीन माह के लिए वित्तीय बजट का इंतजाम किया जाएगा।
ऐसे होगा सदन में शपथ कार्यक्रम
सदन में सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भार्गव सदन के नेता और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और इसके बाद नेता प्रतिपक्ष को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों और सभापति तालिका में शामिल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। अभी मोहन यादव कैबिनेट में दो उप मुख्यमंत्री बने हैं। अगर तीन दिनों में नए मंत्री शपथ नहीं लेते हैं तो दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे। इसके बाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुताबिक विधानसभा के प्रमुख सचिव विधायकों के नाम पुकारेंगे और सभी एक-एक करके शपथ लेने का काम पूरा करेंगे।
अब तक 210 विधायक का पंजीयन
230 सदस्यों वाली विधानसभा में अब तक 210 विधायकों ने अपना पंजीयन कराया है जिन्हें विधानसभा की व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने दी है। इसके साथ ही उन्हें विधायक के रूप में मिलने वाली सेवाओं से अवगत कराया गया है। सचिवालय द्वारा इन्हें ठहराने का इंतजाम विधायक विश्राम गृह और सर्किट हाउस व रेस्ट हाउस में किया गया है।